रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया 30 सितम्बर 2025 तक खुली है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी टी०आर० मलेठा ने बताया कि पात्र छात्र-छात्राएँ समय पर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें ताकि किसी को भी छात्रवृत्ति से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से भी अपेक्षा की है कि वे व्यक्तिगत रुचि रखते हुए छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन कराने में हर संभव सहयोग प्रदान करें।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में जिन छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति भुगतान आधार सीडिंग अथवा डीबीटी (DBT) एनेबल न होने के कारण लंबित है, वे शीघ्र ही अपने बैंक से सम्पर्क कर खाते को आधार सीडिंग एवं DBT एनेबल करा लें। संबंधित छात्र-छात्राओं की सूची शिक्षा विभाग एवं शैक्षणिक संस्थाओं को उपलब्ध करा दी गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *